SATNA. डकैती की योजना बनाते हुए आदतन तीन आऱोपी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, टी आई योगेन्द्र सिंह परिहार की अगुआई में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।तीन आरोपी गिरफ्तार…


1- चन्द्रभान कुशवाहा पिता शिवकुमार कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी पन्ना नाका उमरी वार्ड नं. 02 थाना सिविल लाइन जिला सतना।
2- रवि यादव पिता श्री नन्हे यादव उम्र 27 वर्ष निवासी उमरी बंजरहा टोला के पास वार्ड नं. 02 थाना सिविल लाइन जिला सतना।
3- राकेश यादव पिता श्री रामप्रसन्न यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना धारकुण्डी जिला सतना।
जप्त मशरूका…
1 अदद लोहे का देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतूस , एक अदद लोहे का बका , एक अदद लोहे का राड , एवं एक बुलेरो पिकअप क्रं. MP 17 ZC 8109 कीमती करीब 8 लाख रुपये