अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति बिलासपुर के द्वारा संनातनी भाई बहनों का समाज सेवीयो का किया गया सम्मान

बिलासपुर :- नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति मेंन रोड तोरवा बिलासपुर के द्वारा विगत कई सालों से दुर्गा उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इसी कड़ी में आज माता रानी की महा आरती का आयोजन किया गया अष्टमी के दिन संनातनी भाई बहनों का जो धर्मातरण रोकने का प्रयास कर रहे हैं एवं हिंदू धर्म को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं साथ ही समाज के वरिष्ठ डॉक्टर,व पत्रकारों का भी सम्मान किया गया पाखर पहनाकर एवं मातारानी का छाया चित्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी कि महा आरती से की गई


आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया ,
तबपश्चात
आए हुए सभी अतिथियों का एक-एक करके सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख है ठाकुर राम सिंह वि वीणा तिवारी, प्रभा तिवारी आरु सिंह, डॉक्टर ललित मखीजा, राजेश मखीजा मोती गंगवानी पार्षद कैलाश मलघानी अमर बजाज राजेश गंगवानी हीरु छुघानी, मनोहर खटवानी ,प्रिंस वर्मा अभिषेक ठाकुर रुपेश शुक्ला राजीव शर्मा डॉक्टर ओम मखीजा, गौरव धनकर अनीता तिवारी, वल्लभ राव, लक्ष्मी यादव,

बिंदु कुछवाहा किशोर विधानी हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा का समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह, राजेश माखीजा, सुमित विधानी, श्याम विधानी के द्वारा पाखर पहनाकर माता का छाया चित्र प्रधान कर स्वागत और सम्मान किया गया यह जानकारी समिति के पदाधिकारी नीरज गेमनानी के द्वारा दी गई