चक्करभाटा:- बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा के संत साइ कृष्ण दास जी का 25 वां अवतरण”दिवस अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां अंबे ,माँ गौरी एवं श्री राधा कृष्ण जी के पावन विग्रह पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की गई इस अवसर पर रायपुर से आए कलाकार मास्टर सक्षम कटारिया एवं श्री धीरज कटारिया यश कटारिया बंधुओ ने श्री राधे कृष्णा जी के मधुर भजन एवं माता अंबे गौरी , गीत गाकर सभी भक्तजनों को आनंदित कर दिया एक से बढ़कर एक अपने भजनों से भक्तों का दिल जीत लिया

और भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में रात्रि 11:00 बजे परम श्रद्धये संत सांई कृष्ण दास जी ने 🎂केक काटकर सर्व संगत को खिलाकर अपना 25 वां अवतरण दिवस मनाया इस अवसर पर अपने अमोलक वचन में फरमाया कि सभी साध संगत अपना आशीर्वाद अपनी कृपा मुझ जैसे दास पर बनाए रखें और आपका प्रेम विश्वास यूं ही बना रहे , एकादशी वाले बलराम भैया जी एवं बाबा आनंद राम दरबार रायपुर के साईं सुदामा भैया जी ने भी अपनी सुरीली आवाज से मधुर भजन गाए व संत सांई कृष्ण दास जी को आशीर्वाद दिया



आए हुए सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस आयोजन में शामिल होने के लिए भक्त जन चक्करभाटा, बिलासपुर रायपुर, तिल्दा दुर्ग, राजनांदगांव भिलाई, कोरबा कोरापुट ,बलांगीर एवं अन्य शहरों से आए थे


इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति
चकरभाटा बिलासपुर कोरबा रायपुर भिलाई
के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा