सिंधी समाज की एतिहासिक महासभा

रविवार 12 ऑक्टोबर 2025
को सिंधु एकता मंच नागपुर द्वारा जरिपटका में राजस्थान सरकार द्वारा धर्मांतरण विधेयक के समर्थन व ये विधेयक भारत देश के हर राज्य में लागू हो इस विषय को गंभीरता से लेकर बहुत बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे सभा के बाद पैदल मार्च करके धर्मांतरण बंद हो लव जिहाद बंद हो के नारे लगाते हुवे जरिपटका पुलिस थाने ज्ञापन दिया


सभा में भारत देश के सुप्रसिद्ध संत श्री साई युधिष्ठिर जी महाराज , चक्रभाटा के श्री लाल साई जी महाराज , जरिपटका के श्री दामोदर जी महाराज , उदासी दरबार के संत श्री सनमुखदास जी उदासी , झूलेलाल मन्दिर के संत महंत जी ठाकुर , दादा विजय कुमार केवलरामानी , दादा घनश्याम दास जी कुकरेजा , श्री सन्मुख दास जी सेतिया , पी डी केवलरामानी , श्रीमती वंदना जी कुशालानी , राजेश जी मुनियार , चेतन जी व अन्य बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
मंच संचालन श्रीमती नीता जी रंगलानी ने किया