
बिलासपुर :- पूज्य बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष श्री नरेंद्र नागदेव जी, सचिव श्री अनिल राघवानी जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रीतम अडवाणी जी, संरक्षक श्री घनश्याम गिदवानी जी , संरक्षक श्री सुरेश सिदारा जी , श्री लक्ष्मण तोलानी जी व
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष श्री रॉबिन वाधवानी जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री पवन वाधवानी जी, श्री जय गुरनानी जी, श्री सुमित सचदेव जी, श्री नवीन ललवानी जी, के उपस्थितती मे आज रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पूज्य बिरादरी पंचायत युवा विंग की बैठक आयोजित हुई,
इस बैठक मे श्री रॉबिन वाधवानी जी ने युवा विंग को और मजबूत एवं सशक्त करने व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को युवा विंग में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
पूज्य बिरादरी पंचायत युवा विंग के वार्ड अध्यक्ष श्री राहुल छुगानी जी ने अपने कार्यकाल समाप्त होने पर अपना अनुभव सब से साझा किया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में श्री मनीष जगवानी जी को सर्वसमति से पूज्य बिरादरी पंचायत युवा विंग के नए अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की।
इस बैठक में बिरादरी पंचायत युवा विंग से राज टिलवानी(शेरू), दानी जग्गा ,सुमित लधानी, सुनील तोलानी, निखिल छतवानी, सुमित मोटवानी, विजय वाधवानी, विशाल जीवनानी, कमल मलघानी, हेमंत जीवनानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जात पात की करो विदाई
हिंदू हिंदू भाई-भाई
नशा मुक्त पंचायत
नशा मुक्त समाज