एक शादी के साथ दो शादी फ्री यह टीवी चैनल वाले क्या का रंग दिखाते हैं,
कभी सांस को बहू से लड़वाते हैं तो कभी देवर संग भाभी का प्रेम दिखाते हैं, तो कभी घरवाली और बाहर वाली के संग पति को दिखाते हैं ये टीवी चैनल वाले क्या-क्या रंग दिखाते हैं
लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति द्वारा, लायंस इंटरनेशनल मानसिक स्वास्थ्य सेवा सप्ताह( 4से 12अक्टूबर)के समापन में लोगों में बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने के लिए अध्यक्ष ला अरविन्द वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 12अक्टूबर को होटल इम्पीरियर पैराडाइज यश पैलेश में लाफ़्टर का ब्लास्टर व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके प्रयोजक व मुख्य अतिथि श्री विवेक राज डायरेक्टर राज बिल्डकॉन,विशिष्ट अतिथि व सहप्रायोजक – श्री रिपुदमन पुसरी,रीजन 3चेयरपर्सन श्री दिनेश अग्रवाल, श्री राजू सलूजा जी के साथ साथ नियरगुड व विजन विस्तारा ग्रुप थे


थे। कार्यक्रम का आरम्भ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गया किया गया जिसमें रायपुर से श्रीमती शशिकला दुबे व डॉ संध्या रानी शुक्ला,बिलासपुर से श्रीमती रोशनी दीक्षित व बालमुकुंद श्रीवास ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको प्रभावित किया।
इसके बाद लाफ़्टर का ब्लास्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से एकाग्र शर्मा
(लेखक – कपिल शर्मा शो एवं आईफा अवॉर्ड 2023)हीरामणी वैष्णव(कॉमेडी आर्टिस्ट-सोशल मीडिया स्टार)कोरबा,सोनल जैन कवयित्री एवं विनर ऑफ खुल जा सिम सिम सूरत गुजरात,जी ने हास्य के रंगों से हर चेहरे पर मुस्कान की रंगोली बिखेर दी।एक ओर जहाँ एकाग्र जी ने अपनी सादगी से हँसाया वहीं दूसरी ओर हीरामणि जी स्मरण क्षमता ने लोगों को लोटपोट कर दिया।सोनल जैन की जी की मधुर आवाज़ से हास्य भी संगीतमय हो गया।एकाग्रचित्त होकर, सोन- सी हीरे की चमक से सबके ह्रदय हास्य की रोशनी से प्रज्जवलित हो उठे।


इसके बाद शो योर टेलेंट हुआ जिसमें श्रीमती अनीता दुआ एवं स्नेहा मंसार ने नृत्य एवं श्री लक्षमण चंदानी जी ने गीत की अप्रतिम प्रस्तुति दी।इसके बाद क्लब द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान में लाफ़्टर क्लब अध्यक्ष श्रीमती रंजना दीक्षित एवं योग गुरु अनीता दुआ जी का सम्मान किया गया।अंत में लकी ड्रा एवं अर्ली फाइव रजिस्ट्रेशन के लिए भी सम्मानित किया गया।इसके बाद सभी सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अरविन्द वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन रोशनी दीक्षित द्वारा किया गया।


हमारे सम्मानीय अतिथियों में रीजन4 चेयरपर्सन बी महेश,श्री दिलीप भंडारी जी,आशीष अग्रवाल जी,चंदा बंसल जी,श्वेता शास्त्री,इंदिरा त्रिपाठी ,एकता मलिक,जी एल जैन,रश्मिलता मिश्रा,अर्चना तिवारी,अरविन्द दीक्षित,सुन्दरमल चंदानी,डॉ बरखा रानी सिंह आदि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति क्लब अध्यक्ष लायन अरविन्द वर्मा,सचिव रोशनी दीक्षित,कोषाध्यक्ष बिधुत मण्डल व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी जी,चित्रलेखा जी,सुधा परिहार एवं मधु शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।