मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार के गया टाउन एवं हिसुआ विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया



देश को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली और पटना में एनडीए सरकार चाहिए
-बिहार को गाली देते हैं इंडी गठबंधन के लोग, इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे
-नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लोकतंत्र को कलंकित कर रहे राहुल गांधी
*- डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बिहार के गया टाउन में पार्टी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में नामांकन दाखिल कराया एवं हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार चल रही है, बिहार के विकास के लिए जरूरी है कि वह भी कदम से कदम मिलाकर उसी लाइन पर चले। देश के दुश्मनों से निपटने के लिए, बदलते दौर में भारत को दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली और पटना दोनों जगह एनडीए की सरकार चाहिए। आप सभी मेरे साथ हाथ उठाकर संकल्प लें कि इस चुनाव में जब तक हर वोट भाजपा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में नहीं डल जाता, चैन से नहीं बैठेंगे।