गुढ़ से लगे महसाव में झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही से 17 वर्षीय युवक की मौत

गुढ़ (अखंड सत्ता)-गुढ़ क्षेत्र से लगे ग्राम महसाव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम जान ले ली। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय गौरव नामक युवक को पेट दर्द की शिकायत पर गांव में ही इलाज के लिए एक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बिना जांच के दो इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगते ही गौरव की हालत गंभीर हो गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि क्लीनिक में इलाज के नाम पर खुलेआम मौत का सौदा चल रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि डॉक्टर इलाज के दौरान नशे की हालत में रहता है और आए दिन मरीजों की जान खतरे में डालता है। गौरव की मौत के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महसाव और बड़ागांव क्षेत्र में बाप से लेकर बेटा तक पिछले कई वर्षों से फर्जी क्लीनिक चला रहे हैं। इन झोलाछाप डॉक्टरों ने अब तक कई लोगों की जान ली है और मौत के सौदों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

यह क्षेत्र उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम न लगना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हाल ही में इसी क्षेत्र में कई बच्चों की मौत भी ऐसे ही फर्जी इलाज के चलते हो चुकी है, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इनके क्लीनिक सील किए जाएं, ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।