रीवा (अखंड सत्ता)-विंध्य एसोसिएशन ऑफ़ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के विकास के साथ ही रीवा वासियों को भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बताया कि यहां की प्रतिभाओं को उभारने के लिए आयोजित विभिन्न प्लेटफॉर्म और कार्यक्रम आने वाले समय में समाज और क्षेत्र दोनों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने अवार्ड समारोह में यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हाट बाजार के आयोजन ने इसकी प्रामाणिकता सिद्ध की है। समारोह में मध्य प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार की उपस्थिति इसे और भी प्रेरणादायक बना रही थी। मेघा परमार ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए एवरेस्ट जीतकर देश और प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उदाहरण पेश किया।
कार्यक्रम में हाट बाजार आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए मंच प्रदान किया गया।