शिव अनुराग भवन में राजयोगी ब्र.कु. रूपेश भाई देंगे आध्यात्मिक समाधान

  • जीवन को नई दिशा देने वाला प्रेरणादायी सत्र
  • शिव अनुराग भवन में शाम 6:00 बजे करेंगे संबोधित

बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज़ राजकिशोर नगर सेवा केंद्र में गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को “ स्व उन्नति एवं गहन योग अनुभूति” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय, माउंट आबू से विश्व प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कार्यक्रम “समाधान” के एंकर — राजयोगी ब्रह्मा कुमार रूपेश भाई का आगमन हो रहा है।

राजयोगी रूपेश भाई पिछले कई वर्षों से ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में समर्पित रूप से सेवा दे रहे हैं और अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुके हैं।

कार्यक्रम सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ब्रह्मा कुमारीज़ शिव अनुराग भवन, स्मृति वन के पास, मेन रोड, राजकिशोर नगर, बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। दो घंटे के इस विशेष सत्र में ईश्वरीय प्रेम की गहन अनुभूति कराने के साथ स्व उन्नति के लिए ज्ञान की गहराई, योग के गहन अनुभव से भरपूर कराया जायेगा जो प्रतिभागियों को जीवन में नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा।

ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी के लिए निःशुल्क एवं खुला है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर इस ईश्वरीय सानिध्य का लाभ अवश्य उठाएँ। सभी गुरुवार के भोग का भी आनंद लेंगे।