कोरबा :- पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश उत्सव नगर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें 4 नवंबर को मंगलवार प्रात 5:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि स्वामी भाई बाजाराम दरबार से आरंभ होकर उषा कंपलेक्स रेलवे क्रॉसिंग मशीन लोड पटेल पारा रामसागरपारा पहुंचेगी ओवर ब्रिज से मेन रोड होकर संत कंवर राम उद्यान रानी रोड होते हुए स्वामी भाई बाजाराम दरबार में पहुंचकर कुछ विश्राम होगी आए हुए सभी साध संगत के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा अरदास पल्लव के पश्चात,
5 नवंबर को सुबह 11:00 बजे स्वामी भाई बाजाराम दरबार में भोग साहब लगेगा उसके बाद भजन कीर्तन किया जाएगा
दोपहर को आम भंडारा का आयोजन किया गया है एवं रात्रि 1:20 पर गुरु की डोली उतारी जाएगी आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा करके गुरु के प्रकट होने की खुशी मनाई जाएगी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सभी पदाधिकारी व सदस्य जन लगे हुए हैं एवं समाज के सभी वर्गों से निवेदन किया है कि सभी लोग सह परिवार पहुंचकर इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं
