गौरा गौरी  का किया गया पूजन और निकाली गई बारात

विधिविधान से गौरा-गौरी पूजन, निकाली बारात, पूजा के बाद हुआ विसर्जन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर में पारंपरिक उल्लास के साथ गौरा-गौरी पूजन का आयोजन किया गया। यह पूजन देवउठनी एकादशी के अवसर पर पूर्ण

विधि-विधान से संपन्न हुआ। पूजन के बाद, भगवान शंकर और माता पार्वती के प्रतीक गौरा-गौरी की भव्य बारात निकाली गई। बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने पारंपरिक गीत-संगीत पर नृत्य किया। पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद, माता-पिता की जोड़ी गौरा-गौरी का विसर्जन किया गया। इस पूजनोत्सव ने रतनपुर में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल बना दिया। यह आयोजन क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को दर्शाता है।