— राजस्थान :- अखिल भारतीय सिंधी समाज ने गृह मंत्री अमित शाह को भेजा ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की उठाई मांग
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) के राष्ट्रीय संरक्षक खेमचंद तेजवानी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हाल ही में अमित बघेल ने सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे देशभर के सिंधी समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
तेजवानी ने पत्र में कहा कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियाँ न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि यह भारत की सामाजिक एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक विविधता के लिए भी गंभीर खतरा हैं। उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय ने हमेशा राष्ट्र निर्माण, व्यापार, शिक्षा, समाजसेवा और सांस्कृतिक एकता में अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे में किसी समुदाय या उसके आराध्य देवता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना अस्वीकार्य है और इससे समाज में वैमनस्य फैलने की आशंका रहती है।

ज्ञापन में गृह मंत्री से आग्रह किया गया है कि अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या समुदाय विशेष के प्रति ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस न करे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस मामले में उदाहरणात्मक दंड से देश में यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि भारत सरकार सभी धर्मों और समुदायों की समान रूप से रक्षा करती है और किसी भी प्रकार के धार्मिक अथवा सामुदायिक अपमान को सहन नहीं किया जाएगा।
तेजवानी ने आगे कहा कि भगवान झूलेलाल जी न केवल सिंधी समाज बल्कि पूरे देश के लिए शांति, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। उनके प्रति अपमानजनक बयान से देशभर में सिंधी समाज में गहरा रोष व्याप्त है और समाज के विभिन्न वर्गों ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है।
अखिल भारतीय सिंधी समाज ने केंद्र सरकार से यह भी अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर किसी भी समुदाय या धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाएँ, ताकि समाज में सौहार्द और परस्पर सम्मान की भावना बनी रहे।
सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई करवाएँगे, जिससे देश की एकता और सद्भावना की रक्षा हो सके। इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक खेमचंद तेजवानी, जिला सिंधी पंचायत के जिलाध्यक्ष खजानचंद शिवनानी, जिला महासचिव तोलाराम मखीजा, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, खानचंद वधवानी, जिला प्रचारमंत्री