पड़ेगी बर्फ… होगी तेज बारिश, फिर बदला मौसम का मिजाज, छाए रहे बादल


सिन्धु संस्कार : उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ में 4-5 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है. शहरों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री के आसपास रहेगा.
चार राज्यों में बारिश की चेतावनी :: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चार राज्यों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सोमवार को चेतावनी जारी कर कहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है जिससे 4 और 5 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इस दौरान इन हिस्सों में तेज आंधी और बिजली चमकने का भी अनुमान है.
यूपी में बारिश तो मध्यप्रदेश में चलेगी आंधी
उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ में 4-5 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है. यहां पूर्वी यूपी के जिलों जैसे लखनऊ और वाराणसी में मौसम सामान्य रहेगा यहां हल्की ठंड पड़ेगी और तापमान स्थिर रहेगा. जबकि बिहार में पटना और भागलपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री के आसपास रहेगा. मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल में 5-7 नवंबर को बिजली वाली आंधियां आ सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है