आज बिलासपुर में हुई रेल दुर्घटना ने पूरे नगर को शोक में डुबो दिया है। इस हृदयविदारक हादसे में अपने प्रियजन खोने वाले सभी परिवारों के प्रति कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स परिवार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल दें।
घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

“”कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव राजू सलूजा, बिलासपुर महामंत्री हीरानंद जयसिंह, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल , मंत्री राजेश सैनी ,राजेंद्र सिंह ने रेलवे अस्पताल में जा कर घायलों से मुलाकात की और कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और बिलासपुरवासी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनके दुःख को महसूस करते हैं।”
रेलवे, प्रशासन एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT ) परिवार और बिलासपुर के हर नागरिक समाज इस मुश्किल वक्त में हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर है।
ईश्वर ऐसी दुर्घटनाओं से सभी को सुरक्षित रखे और हमारे शहर में फिर कभी ऐसा दुःख न आये — यही कामना है।
“सभी मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना।”