सचिन और मनीष का जन्म उत्सव  मित्र जनों के संग मनाया गया

सिंधु यूथ विंग के संस्थापक एवं सक्रिय समाज सेवी सचिन डूडानी एवम पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के सचिव मनीष मलकानी का जन्मदिन समदड़िया गोल्ड मे धूमधाम से केक काटकर व शाल श्री फल एवं पुष्प देकर हर्षोल्लास से मनाया गया!


उक्त कार्यक्रम मे पूज्य पंचायत के महासचिव श्री शंकर साहनी जी, उपाध्यक्ष श्री कैलाश कोटवानी जी, पूर्व महासचिव राजकुमार टिलवानी जी, जयपाल पुरी जी, जयराम गंगवानी जी, गुलाब साहनी जी, मदन चुगवानी जी, लक्ष्मण शिवनानी जी, दीपक दुर्गिया जी, दीपक जियानी जी, दक्ष चूँगवानी जी, अंकुर बहेत्रा जी, अजीत आहूजा जी, अशोक झामनानी जी, गुड्डा मंजानी जी,अनिल थारवानी जी, जवाहर झामवानी जी, संजय चुगवानी जी, विकास टोप्लानी जी, विजय थावाणी जी, पहलाज चेलानी जी सहित कई गणमान्य समाज सेवी मौजूद रहे! सभी ने हार्दिक बधाईएवं उज्जवल भविष्य शुभकामनायें दी!