सद्गुरु सांई टेऊंराम के जीवन पर बनी फिल्म को देखने के लिए संत जन पहुंचे, मंहत बाबा पुरुषोत्तम दास जी, वह कमल भाई साहब उदासीन जी

रीवा :- सिन्धु यूथ विंग द्वारा रीवा में चल रहे फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान सद्गुरु साई टेउँराम फ़िल्म देखने
के लिए महंत बाबा पुरुषोत्तम दास जी एवं कमल भाई साहब जी भी पहुंचे विशेष रूप से संतो को ऊपर बनी फिल्म को देखकर बहुत आनंदित हुए वह मन प्रसन्न हुआ ऐसे सच्चे दरवेश संतों के ऊपर ऐसे धार्मिक सामाजिक फिल्में बननी चाहिए ताकि हमारे युवा पीढ़ी अधिक से अधिक फिल्म देखें और संत जनो के बताएं वह मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं
,फ़िल्म बहुत ही शानदार थी फ़िल्म का फिल्मांकन बहुत ही जबरदस्त था,फ़िल्म में जो सेट तैयार किये गए थे हमे ऐसा लग रहा था वह सब सेट साई टेऊँ राम के समय के हु बहु बने हुए घर लग रहे थे सभी पात्रो का पहनावा,फ़िल्म का गीत,संगीत 1 नम्बर का था,फ़िल्म शुरू से आखरी तक सभी दर्शको को हिलने तक का मौका नही दे रही थी,फ़िल्म के हर डायलाग में सत्संग का माहौल था,जिसने भी यह फ़िल्म देखी सब ने फ़िल्म को खूब सराहा।


यह फ़िल्म 2 वर्ष पूर्व रिलीज हुई थीं, जिसके निर्माता एवं निर्देशक श्री गोपाल राघानी जी है जो कि मुंबई के है एवं बहुत बड़े फिल्मकार है जिन्होंने पूर्व में भी कई हिट फिल्में बनाई है जिनमे से एक है “शाहिद कंवर राम”” जो कि रीवा में जबरदस्त मांग के चलते 3 बार दिखाई जा चुकी है।
मैं पिछले 2 वर्षों से इस फ़िल्म को रीवा में दिखाए जाने बावत प्रयासरत था,पर किन्ही कारणों से फ़िल्म रीवा में नही लग पाई,अब जब सिन्धु यूथ विंग द्वारा फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था तब मैंने सचिन डूडानी जी को साई तटउँराम फ़िल्म दिखाने का आग्रह किये जिसे उन्होंने स्वीकार कर फ़िल्म दिखाई जिसके लिए सिन्धु यूथ विंग टीम का आभार।


फ़िल्म फेस्टिवल का आज आखिरी दिन है जिसमे पूर्व में रीवा में दिखाई गयी फ़िल्म डे_वलो है जो कि काफी पसंद की गई थी काफी लोगो की मांग थी कि इस फ़िल्म को फिर से रीवा में दिखाया जाय।
मेरा सभी से अनुरोध है कि जिसने भी यह फ़िल्म नही देखी एक बार जरूर देखें काफी ज्ञानवर्धक एवं आज के मूल्यों पर काफी सार्थक फ़िल्म है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️