अंबिकापुर का गौरव बढ़ाया NEWS 18 के संपादक अभिषेक शुक्ल को मिला चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के हाथों NEWS 18 छत्तीसगढ़ के संपादक अभिषेक शुक्ल को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति हिंदी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया .. यह सम्मान उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया..इस सम्मान कार्यक्रम में राज्यपाल रमन डेका,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे ..अभिषेक शुक्ल अंबिकापुर के मूल निवासी हैं.. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी अंबिकापुर में हुई है..पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक अलग पहचान बनाई है.. उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर एंकर और प्रदेश प्रमुख के रूप में कार्य किया है.. वर्तमान में वे बड़े कॉरपोरेट मीडिया समूह NEWS 18 छत्तीसगढ़ के संपादक के पद पर कार्यरत हैं..अभिषेक शुक्ल को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति हिंदी पत्रकारिता सम्मान मिलने से उनके गृह शहर अंबिकापुर में हर्ष और गर्व का माहौल है.. वहीं रायपुर सहित पूरे प्रदेश के मीडिया जगत में बधाइयों की झड़ी लग गई है..यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है.. बल्कि सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए भी गौरव का क्षण बनी है..