समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा गुलाबी ठंड के आगमन का स्वागत करते हुए कोटा कोरी डैम के आंचल में अवस्थित आदिवासी बाहुल्य गांव झींगत पुर के शालेय छात्र छात्राओं को स्वेटर तथा बुजुर्ग ग्रामीणों को कम्बल का वितरण कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने कहा कि इस सम्मान और सौगात का उद्देश्य बच्चो और माता पिता को शिक्षा के प्रति आकृष्ट कर उन्हें जागरूक बनाना हैं और हमारी संस्था विगत 10 वर्षों से वन और बीहड़ों में बसे आदिवादी क्षेत्रों में निरंतर शिक्षा का अलख जगा रही है,,,,, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण श्रीमती कविता मोटवानी , रूपल चांदवानी , रजनी मनसुखानी, जगदीश जज्ञासी , मनोज मनसुखानी ने आंगन बाड़ी बच्चों के बीच खिलौने चॉकलेट बिस्किट और कपड़ों तथा बैठने के लिए दरी आदि का वितरण किया,,,,, इस सादगी भरे आयोजन में सहयोग के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने सहयोगी दान दाताओं यथा प्रतिष्ठित समाज सेवी इंदर चावला, मुकेश शाह, दीपिका कृष्णानी पल्लवी , सरोज अग्रवाल, राजा देवांगन और उत्कृष्ट शिक्षक नारायण नायक तथा शाला स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया।