माधव दान ठाकुर नाम, गोपी भाई साहब

बिलासपुर :- समस्त मानव जाति को मानवता, दया और समानता का पाठ पढ़ने वाले सिखों के प्रथम गुरु बाबा नानक देव जिन्हें गुरु नानक देव जी के नाम से भी माना जाता है उनका 556 वें प्रकाश उत्सव गुरु नानक देव जयंती प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इसी कड़ी में भाई वरिया राम दरबार शनिचरी पड़ाव बिलासपुर में भी 5 तारीख को रात्रि 1:20 पर गुरु की डोली उतारी गई ,

आतिशबाजी की गई गुरु घर की खुशियां मनाई गई, भजन कीर्तन किया गया, प्रसाद वितरण किया गया 6 तारीख को दोपहर 12:00 से 2:00 तक भजन, कीर्तन, सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें चकरभाटा के गोपी भाई साहब जी के द्वारा अपनी मधुर वाणी में कई मधुर भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे कीर्तन से भक्तों को निहाल किया इस अवसर पर पंचायत के सदस्यों के द्वारा नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं अन्य उपस्थित भाई साहब का भी फूल माला से स्वागत, सत्कार किया गया 2.30 बजे भोग साहेब के साथ भाई गोपी जी के द्वारा गुरु का हुक्म नाम पढ़ा गया साध संगत को बताया कि इस हुकुम नाम में लिखा है उसका अर्थ है माधव दान ठाकुर नाम मतलब हम इंसानों को दान पुण्य का कार्य करना चाहिए

और भगवान का नाम जपना चाहिए, सिमरन करना चाहिए जिस गुरु का भी अपने नाम दिक्षा ली है उस नाम की कमाई करें 24 घंटे में कोई भी आप समय निकालिए एक नित्य नियम बनाएं 10 मिनट, आधा घंटा, 20 मिनट जितना आपको समय हो उसे निश्चित समय में बैठकर एकांत में गुरु का दिया हुआ नाम का सिमरन करें क्योंकि अंत समय में ना धन दौलत, न प्रॉपर्टी जाएगी साथ में यह नाम की कमाई ही जाएगी इसलिए काम धाम और घर के साथ-साथ कुछ समय गुरु के नाम सिमरन में भगवान की भक्ति में और दान पुण्य के कार्यों में भी लगे जिससे इस लोक के साथ-साथ परलोक भी संवर जाएगा और आपके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि भी आएगी

आखिर में आरती की गई, अरदास की गई , प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत में गुरु का लंगर चखा आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव महिला विंग, युवा विंग एवं अन्य सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमार संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने किया.