बिलासपुर:- विगत दो माह पहले बिलासपुर में बहुत गहमा गहमी थी क्योंकि बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव होने जा रहा था और शुरू से ही इस चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी और लगातार विपक्ष में जो पैनल था वह आरोप लगा राह था की चुनाव में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है? संविधान के अनदेखी की जा रही है? और इसके लिए उन्होंने ब काएदा चुनाव अधिकारी को भी निवेदन किया आवेदन दिया की निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए? पर उनकी आपत्ति को उनके आवेदन को दर किनारे करते हुए संविधान का पालन न करते हुए चुनाव की पूरी प्रतिक्रिया को अपनाया गया ?और लगभग 130 नए सदस्यों को प्रेस क्लब कि सदस्यता दी गई जो कि चुनाव के कुछ दिन पूर्व की घटना थी? जिसका बहुत विरोध हुआ था जो की असवेधानिक था? और उन्हें चुनाव में वोट देने का अधिकार भी दिया गया ताकि सत्ता पक्ष को इसका लाभ मिल सके? और हुआ भी वही चुनाव में चार पद उन्होंने जीत लिए विपक्ष के पास दो पद आए पर उन्होंने पहले ही पंजीयन फर्म ऑफिस में शिकायत दर्ज करा चुके थे,

कहते हैं ना अंत भला तो सब भला देर सवेर ही सत्य की जीत हुई और उनको न्याय मिला 2025 प्रेस क्लब चुनाव को निरस्त किया गया और अब निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी कलेक्टर साहब के ऊपर है आशा करते हैं कि इस बार कोई धांधलि नहीं होगी कोई गड़बड़ी नहीं होगी? और संविधान के हिसाब से नियम काएदा के हिसाब से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे जैसे ही यह खबर पत्रकारों को पता चली सब में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो विपक्ष में से चुनाव लड़े थे उन्होंने मिठाई खिलाकर फूल माला पहनकर खुशी व्यक्त की जैसे-जैसे यह खबर भेज फैलती गई,



प्रेस क्लब के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा लगने लगा और सब ने इस निर्णय की तारीफ की और सत्य की जीत बताया हमर संगवारी परिवार भी पत्रकार भाइयों को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं देता है आशा करता है कि आने वाला चुनाव निष्पक्ष इमानदारी से होगा और सभी पत्रकार भाई मिलकर प्रेस क्लब का जो पुराना गौरव है उसे वापस लाएंगे और ईमानदार लोगों को अपने विवेक से अपना मत अधिकार का उपयोग करके चुनाव में वोटिंग करेंगे और एक अच्छे लोगों को विजयी बनाकर प्रेस क्लब की बागडोर सौंपेंगे ताकि बड़ों का सम्मान और छोटों का प्यार और पत्रकारों की हक की लड़ाई वह ईमानदारी से लड़ सके और सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ सके, नये भविष्य के उजाले के लिए प्रेस क्लब के सभी पत्रकार भाइयों को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं