वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार कलवानी का सिंधु कलचरल एलायंस फोरम ने किया सम्मान

बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार
श्री राजकुमार कलवानी जी का
सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम
के द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार
कार्यक्रम में अतिथी
वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.ललित माखीजा,
वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी,
डा. रमेश कलवानी, डा.हेमंत कलवानी
के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर संस्था के सदस्य दयाराम लालवानी,नरेंद्र नागदेव,जगदीश जज्ञासी भी उपस्थित थे
बहुत सुंदर यादगार आयोजन था,
इस तरह के आयोजन समाज हित में निरंतर होने चाहिए,
इस तरह के आयोजन से पैसों की फिजूलखर्ची पर नियंत्रण सहित समाज में आपसी भाईचारा मेल मिलाप बढता है
सभी को साधुवाद, बधाईयां