बिलासपुर:- साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी के अवतरण दिवस के पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए शाकाहारी रैली निकाली गई कार्यक्रम की शुरुआत धन गुरु नानक दरबार में संस्था के सदस्यों के द्वारा विश्व कल्याण के लिए भाई राजेंद्र और पप्पू भाई ने अरदास की एवं दरबार के प्रमुख सेवादार भाई सोनू लालचंदानी नरेश मेहरचंदानी गंगा राम सुखीजा के द्वारा संस्था के प्रमुख डॉ रमेश कलवानी सपना कलवानी नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी डॉक्टर हेमंत कलवानी का छाल पहनाकर सम्मान किया संस्था के द्वारा भी भाई सोनू का सम्मान किया गया,

रेली की शुरुआत के पूर्व धन गुरु नानक दरबार के द्वारा रैली में सिंधु विद्या मंदिर सिंधी कॉलोनी स्कूल के सभी बच्चों को प्रसाद व नाश्ता के रूप में पूरी सब्जी वितरण किया गया संस्था के सदस्यों के द्वारा दादा साधु वासवानी दादा जैपी वासवानी जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके आरती की गई वह रैली आरंभ की गई रैली में सबके आगे स्कूल के बच्चों के द्वारा शाकाहार का संदेश देते हुए बैनर लिए आगे चल रहे थे उसके पीछे महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन व गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे और लोगों को मोटिवेशन करने के लिए संदेश भी दे रहे थे डॉक्टर अभिषेक कलवानी भी इस रैली में शामिल हुए डॉक्टर रौनक कलवानी भी रैली में शामिल हुए डॉक्टर सोनल कलवानी भी शामिल हुई वह लोगों को संदेश दिया कि शाकाहार को अपनाए व मांसाहार का त्याग करें मांसाहार खाने से कई सारी बीमारियां होती हैं व शाकाहारी भोजन करने से कई सारे विटामिन मिलते हैं वह शरीर स्वस्थ तंदुरुस्त भी रहता है


झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत सांई लालदास जी ने दादा का संदेश घर-घर तक पहुंचे इसके लिए उन्होंने भी लोगों से निवेदन किया कि 25 नवंबर को दादा का जन्म उत्सव है उस दिन कोई भी मांस न खाये ओर मदिरा का सेवन न करें और अगर लोग जीवन भर इसका त्याग करते हैं तो बहुत अच्छी बात है और नहीं तो कम से कम उस दिन तो मांस मटन का त्याग करें जब हमारे शरीर में कोई एक छोटी सी सुई चुभती है तो बहुत तकलीफ होती है तो आप खुद सोचे जब किसी जानवर को काटा जाता होगा तो उसे कितनी तकलीफ हो रही होगी कितना दुख हो रहा होगा और भगवान ने हमें इंसान बनाया है तो हम इंसानों जैसा व्यवहार करें और फल भोजन भी वैसा ही करें अगर हम शाकाहारी भोजन करेंगे तो हमारा मंन भी वैसा ही रहेगा अगर मासाहारी का सेवन करेंगे तो हमें राक्षसी पर्वती जैसा फील होगा और हमारा मंन भी वैसा गलत कार्य करने के लिए आगे बढ़ेगा इसलिए शाकाहार अपनाएं और अपने मन व शरीर को स्वस्थ सुंदर बनाएं रैली नगर भ्रमण करते हुए स्मार्ट रोड में नानक पंजवानी निवास स्थान पर समाप्त हुई, संस्था के सदस्यों के द्वारा सांई जी का सम्मान किया गया, ओर


यहां पर आए हुए सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी संस्था के प्रमुख रमेश कलवानी सपना कलवानी चित्रा पंजवानी नानाक पंजवानी ज्ञान पंजवानी राजू कलवानी हेंमत कलवानी सबसे यही आग्रह किया कि 25 नवंबर को सभी लोग मांसाहार न खाएं और दादा के संदेश को आसपास पड़ोस में सभी जगह पहुंचाए दादा का संदेश था सबसे प्यार करो इंसान हो या जानवर हो सबसे प्रेम करो सजीव वस्तु में भगवान होते हैं हम इंसानों के अंदर भी भगवान है तो उन जानवरों के अंदर में भी भगवान है पेड़ पौधों में भी भगवान हैं तो आप अगर उनका सम्मान करेंगे उन्हें प्रेम करेंगे तो आप भगवान से प्रेम करेंगे और अपने बच्चों को भी शिक्षा देने के लिए , जहाँ मांस मटन बेचा जाता है काटा जाता है एक बार उनको लेकर जाए ताकि वह भी देखें किस तरह जानवरों को काटा जाता है और वह दोबारा खुद भी नहीं खाएंगे और लोगों को भी और प्रेरित करेंगे , इस पूरे रैली को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा व सिजी क्राइम रिपोर्टर के कुमार पोपटानी ने विशेष रूप से पहुंच कर रेली को कवर किया,
आज के इस पूरे कार्यक्रम में सफल बनाने में दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं,
सरिता पंजवानी नवीन पंजवानी राजेश कलवानी अंजलि रोजवानी राजकुमार कलवानी, डॉक्टर अंकित श्रुति पूजा, लता ,प्रांजल, पलक,