( दादा साधु वासवानी जी का 146 वां अवतरण”दिवस श्री झुलेलाल
मंदिर में मनाया गया)
बिलासपुर / चक्करभाटा:- दादा साधु वासवानी जी का 146 वां अवतरण “दिवस साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ ही झुलेलाल मंदिर चक्करभाटा में मनाया गया प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी के अवतरण दिवस के पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए शाकाहार को अपनाने के लिए जागरूकता रैली बिलासपुर में निकाली गई थी 20 नवंबर को और शहर के कई स्कूलों में जाकर फॉर्म भरवाए गए थे स्कूल के बच्चे व स्टूडेंट मांस का सेवन नहीं करेंगे ओर 25 नवंबर को दादा का अवतरण”दिवस जन्म उत्सव श्री झूलेलाल मंदिर चक्करभाटा में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया



कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 10:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख, दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी जी, के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर दिप प्रज्वलित करके कि गई इस अवसर पर गोस्वामी म्यूजिकल पार्टी के द्वारा सुंदर भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जीसे सुनकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने लोगों को मोटिवेशन करने के लिए कई सारी ज्ञानवर्धक बातें बताएं डॉ रमेश कलवानी ने दादा साधु वासवानी जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला राजेश कलवानी ने दादा के जीवन के उपदेश के बारे में बताया वह शाकाहार को अपनाने में क्या-क्या फायदे हैं यह लोगो को समझाया, नानक पंजवानी ने सबसे निवेदन किया कि जिस तरह आज आप लोगों ने 25 नवंबर को मांस मटन मदरा का सेवन नहीं किया है इसी तरह आगे भी आप इसे फॉलो रखें तो आपका शरीर स्वस्थ और सुंदर रहेगा कार्यक्रम के आखिर में कलवानी फैमिली के द्वारा संत सांई लालदास जी का स्वागत सत्कार किया गया एवं केक काटकर दादा का अवतरण दिवस मनाया गया


सांई जी के द्वारा भी रमेश कलवानी सपना कलवानी का सम्मान किया ओर भगवान झूलेलाल जी का छाया चित्र भेंट किया, अंत में
आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन अलग-अलग शहरों से पहुचे थे इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष तौर पर चक्करभाटा पहुंचे ओर कार्यक्रम को कवर किया

एंव संत सांई लालदास जी के द्वारा उनका सम्मान किया गया इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व श्री झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा