हिंदू रत्न राष्ट्रीय सम्मान से राजेंद्र राजू हुये सम्मानित

बिलासपुर ।डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच ,नई दिल्ली ,संस्था के द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सुशील कुमार सरावगी जिंदल के अनुशंसा पर ,भारत की हृदय स्थल , भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली ,में गत दिवस संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण भारतवर्ष से लगभग 500 डेलिगेट्स उपस्थित हुए। इस अधिवेशन में भारत हिंदू राष्ट्र, के साथ ही साथ अन्य कई निर्णय लिए गए । अतिथियों द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि प्रत्येक हिंदू को शस्त्र और शास्त्र से निपुण होना आवश्यक बताया गया ।वही हिंदू राष्ट्र के निर्माण एवं गौ हत्या से बचाने की दिशा में यह संस्था लगातार कार्य कर रही है। आमंत्रित अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें। तत्पश्चात बिलासपुर के राजेंद्र राजू अग्रवाल को हिंदू रत्न अवार्ड से श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज कृष्ण मंदिर रोहिणी एवं के सी त्यागी रिटायर्ड कर्नल बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल के करकमलों से राजेंद्र राजू अग्रवाल को शाल ,श्रीफल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र एवं सम्मान पदक पहनाकर राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। विदित हो कि राजेंद्र राजू अग्रवाल डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर गत दो वर्ष से संस्था के उद्देश्यों को लेकर काम कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि हो कि छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव रजत वर्ष के समापन समारोह पर उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के मुख्य आतिथ्य में तथा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामन डेका की अध्यक्षता में एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अति विशिष्ट आतिथ्य में डॉ रमन सिंह अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री के उपस्थित में,महाराजा अग्रसेन सम्मान 2025 जो की सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सेवा विकलांग सेवा के क्षेत्र में ,छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ सम्मान , राजेंद्र राजू अग्रवाल बिलासपुर, को भव्य समारोह रायपुर में, प्राप्त हुआ ,सम्मान प्रतीक के साथ ही साथ दो लाख रुपए का सम्मान निधि में प्राप्त हुआ।
महाराजा अग्रसेन सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सामाजिक समरसता एवं सेवा तथा विकलांग सेवा के संदर्भ में दिया गया।