श्री कृष्ण और रुक्मणी का विवाह हुआ संपन्न ,भक्तों ने की फूलों की वर्षा बाराती बनकर संत महात्मा भी पहुंचे

रायपुर:- श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन व्यास पीठ में बैठे बलराम भैया जी के द्वारा आज भागवत कथा में भगवान कृष्ण कि बाल लीलाओं से आगे बढ़ते हुए मथुरा पहुंचे भैया बलराम के साथ अपनी लीलाओं से मथुरा वासियों को भी किया हैरान और कंस का किया काम तमाम, अर्थात कंस का किया वध और अपने पिता वासुदेव और माता देवकी को कंस के कारावास से कराया मुक्त, मथुरा वासियों को भी मिली आजादी कंस के जुल्मों और अत्याचार से और कृष्ण के जाने से गोपिया हुई उदास यशोदा मैया भी उनके आने के इंतजार में घर के बाहर बैठी रहती और हो गई बावली कितना प्रेम है कृष्ण और गोपियों के बीच में इसका भी वर्णन किया अब वह घड़ी आग गई जिसका सबको इंतजार था रुक्मणी और कृष्ण के विवाह का रुक्मणी के द्वारा कृष्ण को एक पत्र भेजा गया कि उनका अपहरण करने का अनुरोध किया गया

क्योंकि रुक्मणी का भाई रुक्मी द्वारा तय किए गए, विवाह से रुक्मणी नाखुश थी और कृष्ण से प्रेम करती थी इसलिए उन्होंने कृष्ण को पत्र भेज कर अपना हरण करने का आग्रह किया कृष्ण विदर्भ पहुंचे और शिशुपाल से विवाह से पहले ही रुक्मणी का हरण कर दिया जब रुक्मणी के भाई रुक्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच एक भयंकर युद्ध हुआ जिसमें कृष्णा विजय हुए इसके बाद कृष्ण रुक्मणी को द्वारिका लेकर गया और विधिवत् विवाह कर लिया
जब श्री कृष्णा और रुक्मणी को भागवत स्थल पर लेकर आ रहे थे भक्तों का प्रेम और उत्साह देखते ही बन रहा था आज पहली बार इतनी तादात में भक्तजन श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण और उनके विवाह में शामिल होने पहुंचे थे, बाराती बनकर और की फूलों की वर्षा कमल महाराज के द्वारा कृष्ण और रुक्मणी का विवाह संपन्न कराया और इस शुभ विवाह में शामिल होने के लिए कई संत महात्मा भी पहुंचे थे संत सांई तुलसीदास जी भोपाल से
संत सांई हंसदास जी रीवा से संत बाबा त्रिलोक दास जी जबलपुर से मलंग बाबा नागपुर से सांई जलकुमार मंसद जी रायपुर से


सांई कृष्ण दास जी चकरभाठा से
देवपुरी गोदडी धाम दरबार की अम्मा मीरा देवी साहिबा जी कांग्रेस नेता आनंद कुकरेजा , पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांदा के अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, कांग्रेस महिला समिति पदाधिकारी राधा राजपाल समाजसेविका सपना कुकरेजा भाई साहब मुरली उदासी भाई साहब अमरनाथ दीपक उदासी भाई साहब जमुना दास भाई साहब धनराज ,
कमल महाराज सोनू महाराज लक्ष्मण मलघानी विकास रूपरेला दीपक केवलानी
बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन श्रीमद् भागवत कथा के इस आयोजन में पहुंचकर अपने आप को धन्य महसूस करने लगे

सांई कृष्ण दास जी ने अपनी अमृतवाणी में कई भक्ति भरे भजन गाये जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे सुदामा भैया गोविंद भाई के द्वारा भी भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी महंत सतगुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी के द्वारा आए हुए सभी संत महात्माओं का अभिनंदन किया गया वह आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए विशेष रूप से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा, रायपुर पहुंचे और प्रतिदिन भागवत कथा को कवर कर रहे हैं आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा