बिलासपुर/ चक्करभाटा:- श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में विगत 22 नवंबर से चालीहा महोत्सव आरंभ हो चुका है जिसमें संध्या 7:30 बजे भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर पूज्य बहाराणा साहब कि अखंड ज्योत संत सांई लाल दास जी के द्वारा विधि विधान के साथ प्रज्वलित की गई , सांई जी के
सानिध्य में भक्त जनों के संग महा आरती की गई महा आरती के संपन्न होने के बाद प्रार्थना की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस महा आरती में बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए इस अवसर पर बिलासपुर नगर के पत्रकार भी उपस्थित हुए जिनमें प्रमुख है राम ठाकुर , महफूज आलम, कुमार पोपटानी, का सांई जी के द्वारा सम्मान कर आशीर्वाद दिया गया

आज के पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया का माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के इस महा आरती को देखा इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति, श्री झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए बिलासपुर से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से पहुंचे ओर कार्यक्रम को कवर किया