बिलासपुर / चक्करभाटा:-
कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स व स्वदेशी जागरण मंच के तत्वहधान में पूरे देश मे भृमण पर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा निकाली गई है
सन्त सांई लालदास साहेब जी व बिल्हा विधायक, माननीय धरमलाल कौशिक, डॉ ललित मखीजा के द्वारा स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा को हरि जल्दी दिखाकर श्री झूलेलाल मंदिर चक्करभाटा से बिलासपुर के लिए रवाना किया उससे पहले संस्था के पदाधिकारी जनो ने श्री झुलेलाल मंदिर पहुंचे जहां पर चलिहा महोत्सव चल रहा है मथा टेका व संत सांई लालदास जी से मुलाकात की आशीर्वाद लिया


और स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए और स्वदेशी के कितने लाभ हैं यह सारी जानकारी सांई जी को संस्था के पदाधिकारीयो के द्वारा दी गई मंदिर में आए हुए सभी अतिथियों का सांई जी ने सम्मान किया , आशीर्वाद दिया इस अवसर पर चक्कर भाटा नगर के बड़ी संख्या में व्यापारी गण एवं भक्तजन उपस्थित थे, उपरोक्त जानकारी कैट के महामंत्री हीरानंद सिंह ने दी