आखिर अमित बघेल पुलिस 👮🚔 कि गिरफ्त में आया

विजय की ✒ कलम

रायपुर मैं अमित बघेल हुआ गिरफ्तार बहुत दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी और देश के कई प्रदेशों के शहरों में इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी विवादित बयान बाजी करने में यह बहुत माहिर है आज कल जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है जीसे देखो उल्टा सीधा वीडियो बनाते हैं या उल्टे सीधे बयान देते हैं विवादित बातें करते हैं ?
और विवादित पोस्ट डालते हैं इसका करण दो ही समझ में आते हैं पहला है अपने आपकी पब्लिक स्थिति करना दुसरा है की जो न जाने वो भी हमें पहचाने और हमारा नाम हो और हर जगह जय जय कार हो, अमित बघेल को बहुत कम लोग जानते थे लेकिन जब उन्होंने सिंधी समाज अग्रवाल समाज एवं अन्य समाज के लोगों के भगवान पर उनके आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की ❌गलत भाषा का उपयोग किया और जब यह वीडियो वायरल हुआ पूरे देश भर में तब सब जगह विरोध की लहर शुरू हो गई रातों-रात यह पॉपुलर हो गया यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है?
कहने को तो बात छत्तीसगढ़ महतारी की करता है छत्तीसगढ़िया की करता है असल में यह राजनीतिक रोटियां सेकता है ?
क्योंकि इसने राजनीतिक पार्टी भी बनाई है तो इसको जमीन तैयार करने के लिए और लोगों को जोड़ने के लिए और कुछ लोगों से अपनी भडा़स निकालने के लिए ऐसे ऐसे बयान बाजी करते रहता है?
ताकि लोग इनको जाने पहचाने वह इनका नाम चर्चा में रहे और उनकी पार्टी को मजबूती भी मिले और कुछ धनना सेठों से धन की भी आवक होती रहे?

एक कहावत बहुत पुरानी है

(राम राम जपना पराया माल अपना)

इस तरह यह भी छत्तीसगढ़ीयां का नाम लेकर लोगों को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सैकने का काम कर रहा है?
जैसे साउथ में तमिलनाडु में हिंदी के खिलाफ लोगों के मन में जहर घोल कर भड़काया जाता है?
महाराष्ट्र में भी वही है हिंदी प्रदेश में आने वाले लोगों को टॉर्चर करना परेशान करना वह हिंदी भाषा बोलने पर उनके साथ मारपीट करना?
कि वे लोग मराठी में बात करें यह सब राजनीतिक पार्टियों और कुछ नेताओं के कारनामे हैं जो देखकर अब छत्तीसगढ़ में भी कुछ लोग इस तरह के कार्य करने लगे हैं?
यह गंदी राजनीति अब और धीरे-धीरे देश के अंदर कई शहरों में प्रदेशों में फैलती जा रही है पर हमारा प्रदेश शांति प्रिय प्रदेश से जाना जाता है,
और एक कहावत भी बहुत पुरानी है

(छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया)

इस शांत प्रदेश में इस तरह का जहर घोलने और ऐसी आपत्तिजनक बातें करना सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए गलत है,
कानून को और सरकार को ईस तरफ ध्यान देना चाहिए और यूपी मॉडल योगी बाबा की तरह उनकी प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलना चाहिए ताकि दोबारा कोई भी नेता अभिनेता या व्यक्ति इस तरह के ऐसी हरकतें ना कर सके ना ऐसी कोई बयान बाजी कर सके और इन पर कानून का डंडा ऐसा चलना चाहिए ताकि उनके साथ-साथ आने वाले लोगों को भी याद रहे कि ऐसा गलत कार्य हमें नहीं करना है जब तक इन पर शक्ति से कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इस तरह ऐसे लोग आते रहेंगे और यहां का माहौल और वातावरण खराब करते रहेंगे सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जो इनका साथ दे रहे हैं सपोर्ट कर रहे हैं वैसे लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि यहां का शांत माहौल और शांति बनी रहे ,अशांति ना फैले छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ ही रहने दे महाराष्ट्र बंगाल और साउथ जैसे नहीं बनाना है हमें?
हम अपनी संस्कृति अपनी भाषा और अपने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ प्यार से प्रेम से रहते हैं और हम ऐसे ही रहना चाहते हैं और यहां पर रहने वाले सभी समाज के लोग आपस में एक सूत्र में बंधे हुए हैं एक माला में बंधे हुए हैं उस माला को तोड़ने की कोशिश कोई ना करें इस बात का ध्यान रखना सरकार का काम है और कानून का भी काम है वह भी ध्यान दें इस बात का और जो ऐसा करता है उसको अच्छी तरह से कानून का पाठ पढ़ाया जाए और खासकर अमित बघेल जैसे लोगों पर दया धर्म और मानवता प्रेम न दिखाया जाए बल्कि शक्ति से कार्य किया जाए तभी ऐसे लोग सुधरेंगे और यहां का वातावरण शांत रहेगा

जय छत्तीसगढ़ जय भारत

संपादकीय