रायपुर :- श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के सेवादारी स्वर्गीय श्री हेमराज पृथ्वानी की प्रथम पुण्यतिथि पर 9 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक श्री सतगुरु जीवतपुरी गोस्वामी जी श्री दुर्गा मंदिर मढ़ी पुरानी बस्ती लिली चौक रायपुर में भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सतगुरु जीवतपुरी गोस्वामी जी और दुर्गा माता, हिंगलाज माता जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर हेमराज जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सतगुरु महंत श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी के पावन सानिध्य में आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया भंडारे में पुलाव,शोले की सब्जी पूड़ी हलवा अचार एवं पानी पाउच का वितरण किया गया


मंदिर के सेवादारी लक्ष्मण मलघानी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी से जुड़े हुए हमारे गुरु भाई हेमराज जी की आज प्रथम पुण्यतिथि है जिसके अवसर पर हमारे गुरुदेव जी के द्वारा आज आम भंडारा का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि हेमराज भाई सच्चे सेवादारी थे मंदिर के, हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे मिलनसार थे व सेवा भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी गुरुजी सभी नामधारियों को अपने भक्तों को सेवादारो को बहुत प्रेम करते हैं वह अपना एक परिवार समझते हैं कोई छोटा कोई बड़ा नहीं सभी अपने बच्चे हैं सभी हमारा परिवार है गुरुजी का स्नेह प्रेम सभी को एक सामान मिलता है और हम सभी अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि हमें ऐसे गुरुदेव का आशीर्वाद मिला उनका सानिध्य मिला है जिनके चरणों में और छत्र छाया में हम अपना जीवन यापन कर रहे हैं


कुछ दिन पूर्व भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था उनकी स्मृति में और आज 1 वर्ष पूर्व हुआ उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया गया है आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में और अपनी सेवा देने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी के सभी सेवादारियों का सहयोग रहा