बिलासपुर।
21 दिसंबर- विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा राजकिशोर नगर स्थित शिव-अनुराग भवन में विशेष आध्यात्मिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कल 21 दिसंबर को शाम 6:30 बजे प्रारंभ होगा। संस्था से जुड़े सदस्य 5:30 बजे से ही योग साधना शुरू कर देंगे ।
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बतलाया कि कार्यक्रम का विषय “विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान”* रखा गया है। इस अवसर पर राजयोग ध्यान के माध्यम से शांति, सद्भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराया जाएगा, जिससे समाज में आपसी विश्वास और भाईचारे की भावना को सशक्त किया जा सके।
दीदी ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते तनाव और अशांति के वातावरण में ध्यान मानव जीवन को संतुलित करने का प्रभावी माध्यम है। नियमित ध्यान अभ्यास से मानसिक स्पष्टता, तनाव में कमी, भावनात्मक स्थिरता एवं आंतरिक शक्ति का विकास होता है।
ब्रह्माकुमारीज़ राजकिशोर नगर एवं टिकरापारा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के सभी नागरिकों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। दीदी ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता कर विश्व शांति के इस प्रयास से जुड़ने की अपील की है।