इंदौर (म.प्र.) : इंदौर भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के तीसरे दिन भी सम-सामायिक मुद्दों पर मंथन का सिलसिला जारी रहा। देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकारों ने बेबाकी के साथ अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन में खंडवा से स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, पत्रकार निर्मल मंगवानी, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते भी शामिल हुए। महोत्सव के समापन अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के दूसरे दिन पहले सत्र में रेडियो से टीवी पत्रकारिता आवाज और अंदाज विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री हरीश भिमानी, युनूस खान, मनोज भोयर, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. मानसिंह परमार, संजय पटेल एवं आर.जे. वैनू भट्ट ने विचार व्यक्त किए। इस सत्र में मध्यप्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि भारत में रेडियो, टेलीविजन पत्रकारिता ने कई बदलते रूप देखें हैं। इसके बावजूद आज भी ये दोनों माध्यम दर्शकों की खासी पसंद बने हुए हैं। खोजी पत्रकारिता करने वाले 14 वरिष्ठ पत्रकारों को एसपी सिंह स्मृति खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड से किया सम्मानित, सच सच्चाई और साहस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री श्यामलाल यादव, विजय मनोहर तिवारी, विकास मिश्रा, सुमित अवस्थी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सुभाष झा, रन्जू ऐसी, दिनेश मनेसरा ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में स्टिंग आप्रेशन या खोजी पत्रकारिता करना बेहद चुनौतिपूर्ण कार्य हो गया है। खोजी पत्रकारिता करने वालों ने आजादी से लेकर अब तक अपनी पत्रकारिता के माध्यम से कई सरकारें गिराई हैं। इस सत्र में सांसद शंकर लालवानी ने मध्यप्रदेश में खोजी पत्रकारिता करने वाले 14 वरिष्ठ पत्रकारों को एसपी सिंह स्मृति खोजी पत्रकारिता अवॉर्ड से पत्रकार सर्वश्री रविन्द्र जैन, गिरीजेश वशिष्ठ, राकेश अग्निहोत्री, धनंजय प्रताप सिंह, सुनील सिंह बघेल, पी. नवीन, घनश्याम पटेल, राजेश ज्वेल, शुभम बघेल, रमाशंकर शर्मा, पुष्पेन्द्र वैद्य, शशिकांत मिश्रा, रफी मोहम्मद शेख, गिरीश मालवीय को सम्मानित किया। महोत्सव के अन्तर्गत दूसरे दिन फिल्म पत्रकारिता पर केंद्रीत मास्टर क्लास का आयोजन हुआ।
वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अजीत राय ने फिल्म पत्रकारिता से संबंधित अनेक प्रश्नों के जवाब दिए। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया। दीपमाला गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह के अन्तर्गत बीती रात कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा एवं समाजसेवी पं. योगेन्द्र महंत ने शहर में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले 50 मीडियाकर्मियों को तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य ने महोत्सव की जानकारी दी। अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं संयोजक सुदेश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सचिव आकाश चौकसे ने किया। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में रविवार को प्रात: 11 बजे विदेशी मीडिया की नजर में हमारा देश विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री एस. वैंकटनारायण, युवराज धीमरे, पीनाज त्यागी, सुबीर भौमिक, आशीष सिंह एवं नीरज गुप्ता अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र में दोपहर 2 से सर्कुलेशन टीआरपी और लाइक्स का फेरा विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, विजयकुमार बावीसकर, सुभाष शिरके, उच्च यशवंत देशमुख, जितेन्द्रकुमार एवं गिरीश वानखेड़े अपने विचार व्यक्त किए।
वही प्रात: 9 बजे प्रीतमलाल दुआ सभागृह में वरिष्ठ उद्घोषक हरीश भिमानी मास्टर क्लास में पत्रकारिता के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल जी के नेतृत्व में 15 वर्ष में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन इंदौर स्थित रविंद्र नाट्य ग्रह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पीयूषमित्र भार्गव, इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय, जिला कलेक्टर आदि सहित अनेक वरिष्ठजनों की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर आदि सहित देश के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों के साथ खंडवा से स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, पत्रकार निर्मल मंगवानी, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते आदि सहित अनेक शहरों के पत्रकार स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।