कश्यप कॉलोनी महिला विंग द्वारा योग शिविर का आयोजन।

बिलासपुर : इंसान अपने स्वास्थ्य के प्रति कितना जागरूक होता है यह तो सभी जानते हैं इसके साथ ही कुछ ऐसे नुस्खे व टिप्स होते हैं जो अपने दैनिक जीवन में दिनचर्या में शामिल करना पड़ता है ,योगासन पद्धति उनमें से एक प्रमुख है.इसी कड़ी में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी महिला विंग के द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है.विगत 2 मई से प्रारंभ तीन दिवसीय इस निशुल्क शिविर में योग प्रशिक्षक श्री भरत पाटिल द्वारा विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसके पश्चात श्रीमती बबली चेनानी द्वारा महिलाओं को संपूर्ण योगासन करवाते हुए अपने आप को स्वस्थ रखने की पूरे टिप्स बता रही हैं एवं योगासन के अनेक मुद्राओं की जानकारियां भी दी जा रही है।

कश्यप कॉलोनी स्थित श्रीमती लता अहूजा के निवास स्थान में सांय 5 से 6.30 बजे तक चलने वाले इस योग शिविर में अनेक महिला एवं युवतियां बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं.महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा निहलानी ने बताया कि शिविर के समापन की समय अवधि निर्धारित नहीं की गई है प्रयास यही किया जा रहा है कि अधिक से अधिक दिनों तक यह शिविर जारी रहे एवं अन्य क्षेत्र की माताएं, बहने भी इस योग शिविर का लाभ लें. पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने शिवीर में पूरा पूरा सहयोग करने की बात कही. इस अवसर पर आशा वलेचा, संगीता आहूजा, सरिता लालवानी ,कविता ठारवानी, सुनीता भगतानी, दुर्गा पंजवानी, कुसुम कोटवानी, कोमल भगतानी, कृष्णा सोनी, गुनगुन शामनानी एवं महिला विंग के अनेक सदस्य उपस्थित थे।