सेवा एक नई पहल ने सोशल मिडिया पर सूचना मिलने पर ही जरूरतमंद को दवा पहुंचाई।

बिलासपुर : सोशल मीडिया के जरिए हुई दवाइयों की व्यवस्था – सोशल मीडिया जैसे वॉट्स अप व फेसबुक आदि के दुरुपयोग की शिकायते आम है पर इनका सदुपयोग अक्सर छुपा रह जाता है इसी तारतम्य में चिंगराज पारा निवासी मितेश साहू जो एक गंभीर रोग से पीड़ित है उनको सोशल मीडिया के किसी जानकार ने सेवा एक नई पहल की जानकारी दी और एक बार संपर्क करने की सलाह दी – बीमारी की गंभीरता को महसूस कर संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी व माधव मजूमदार जी ने तत्काल अपने वॉट्सएप स्टेट्स व वाटस अप ग्रुप, फेसबुक में मदद की अपील की इस निवेदन को सिंधी समाज के युवा समाज सेवी मनोज उभरानी , शासकीय शिक्षिका राजकुमारी आहुजा , आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक हेमंत साहू व एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा ने संजीदगी से ले तुरंत मदद की पेशकश की और पेशेंट को एक माह की दवाई प्रदत्त कर भविष्य में भी यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।