राकेश डेंगवानी/रायपुर : समर कैंप बच्चों और किशोरों के लिए सीखने और आनंद लेने का एक आदर्श मंच है। प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण जीवन कौशल बनाने के उद्देश्य से बाहरी खेल, खेल, संगीत, कला और शैक्षिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियाँ। समर कैंप बच्चों को आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस विकसित करने में सक्षम बनाता है। सामाजिक संस्था एक पहल “और” की महिला विंग द्वारा बहु प्रतीक्षित समर कैंप का आज शुक्रवार को समापन हुआ, इस कैंप में मुख्यतौर पर प्रतिभागी महिलायें थी। पांच दिन चले इस समर कैंप के समापन के अवसर पर जवाहर नगर पूज्य सिंधी पंचायत एवम संस्था एक पहल और के सदस्यगण उपस्थित थे। कैंप में आकर प्रशिक्षण देने वाली टीम को एवम मेहमानो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज समापन के अवसर पर समाज सेवी श्रीमती शुभांगी आपटे जी (इसके नाम से बहुत रिकॉर्ड है)ने भी पर्यावरण को बचाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी, एवम पॉलिथिन की जगह झोले का उपयोग करने की सलाह दी ।साथ ही श्रीमती आप्टे जी ने आए हुए सभी लोगो को झोले का वितरण किया। आज समर कैंप के अंतिम दिन श्रीमती हर्षा, बलवानी जी द्वारा कुकिंग क्लास में विभिन्न प्रकार के आइटम आसन तरीके से बनाने के एवम उन्हे सजाकर परोसने का तरीका बताया। जिसे लगभग 50 महिलाएं एवम बेटियों ने गंभीरतापूर्वक समझा एवम सीखा।