सुहिणी सोच संस्था द्वारा मनोरंजन के साथ सेहत के लिए किया एक्वा जुंबा।

रायपुर : गर्मी में सबसे ज्यादा राहत और मौज देने वाली जगह है तो वो है स्विमिंग पूल। सुहिणी सोच संस्था की ओर से मंगलवार 13 जून को एक्वा जुंबा का आयोजन भाटागांव स्थित वॉटर वर्ल्ड में किया गया।जिसमे दो ट्रेनर को आमंत्रित किया गया वे थे गौरी शंकर प्रधान जी और हर्षा पंजवानी जी जिन्होंने एक्वा जुंबा में मनोरंजन के साथ साथ अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहने और जुंबा और व्यायाम करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया की एक्वा जुंबा के जरिए हम गर्मी में भी अपनी एक्सरसाइज बड़ी आसानी से कर सकते है। महिलाओं ने उनके टिप्स को फॉलो करते हुए कई जुंबा स्टेप्स सीखे।रैन डांस के साथ साथ महिलाओं वा बच्चो ने असली बारिश का भी जमकर लुफ्त उठाया।संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी अथ्यक्ष करिश्मा कमलानी वा सचिव दीक्षा बुधवानी ने बताया कि सुहिणी सोच संस्था हर तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है न सिर्फ सामाजिक वा सांस्कृतिक बल्कि मनोरंजन वा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।इस प्रोग्राम की डायरेक्टर रेखा पंजवानी वा महिमा लाहौरी के साथ माही बुलानी आरती मयानी पूनम बजाज ज्योति बुधवनी आरती कोडवानी भारती सिहानी विद्या गंगवानी सहित कई सदस्य अपने परिजनों के साथ शामिल हुए। ये जानकारी मीडिया प्रभारी आरती मयानी द्वारा दी गई।