खंडवा (म.प्र.) : सिंध के प्रसिद्ध रोहडी वाले पूज्य संतश्री सुखराम दास जी मसंद दरबार के गादी नशीन पूज्य संत श्री संजय देवजी साहब मसंद का 22 जून को खंडवा नगरागमन हो रहा है। इस मौके पर पदम नगर में दो दिनों तक सत्संग प्रवचनों की ज्ञानगंगा बहेगी। यह जानकारी देते हुए समिति ने एवं राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंध रोहडी वाले दरबार के गादी नशीन पूज्य संत श्री संजय देवजी साहब मसंद के गुरुवार 22 जून को नगरागमन पर पदम नगर स्थित नानकराम बालवानी के निवास से शाम 6 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर संपन्न होगी। शाम 7 बजे सत्संग प्रवचनों के माध्यम से उपस्थितों पर ज्ञान गंगा की बोछार होगी। वहीं रात्रि 9 बजे प्रसादी का वितरण होगा। दिव्तीय दिवस 23 जून को शाम 7 बजे से संगीतमय गीतों भजनों एवं प्रवचनों का आयोजन होगा। समस्त धर्म प्रेमी जनता से आयोजन समिति व्दारा लाभ लेने की अपील की गई है।