महिला मंडल चकरभाठा द्वारा सिंधु पति दाहिर सेन को दी गई श्रद्धांजलि।

बिलासपुर : सिंध प्रांत के अंतिम शासक राजा दाहिर सिंह का बलिदान दिवस आज बाबा खूबचंद दरबार में छोटे बच्चों के साथ श्रद्धांजलि देकर एवं राजा दाहिर सेन की वीरता की जानकारी देकर मनाया गया साथ ही बाबा आनंद राम दरबार में सभी को राजा दाहिर सेन का परिचय एवं उनके बलिदान के बारे में जानकारी दी गई संत श्री कृष्ण दास जी ने बताया कि किस तरह महाराजा दाहिर सेन ने एवं उनके पूरे परिवार ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी आज हम जो स्वतंत्र हैं हमारी स्वतंत्रता के पीछे कितने ही संतो वीरो और देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है आज हम सभी भक्ति रूपी पुष्पों से महाराज दाहिर सेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस कार्यक्रम में मीनाक्षी जेसवानी एवं अंजलि रोचवानी के द्वारा बच्चों को राजा दाहिर सेन का परिचय दिया गया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत बोदरी की पार्षद श्रीमती मयूरी अशोक जोतवानी एवं पार्षद श्रीमती भावना आशीष खत्री सम्मिलित हुई कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदा मतानी ज्योति मंगतानी भावना फोटानी रिया सजनानी मीनू आर्य सविता माधवानी प्रिया नागवानी एवं महिला मंडल की सभी बहनों का सहयोग रहा महिला मंडल अध्यक्ष प्राची सजनानी ने सभी से अपील की कि सिंधी समाज अपने बच्चों को अपने सिंधी सभ्यता संस्कृति एवं सिंधी सपूतों के बारे में जानकारी दें ताकि हमारी धरोहर को बचाया जा सके।