बिलासपुर : संत स्वामी टेऊंराम महाराज जी के जीवन पर आधारित फिल्म युगपुरुष हाउसफुल रही बिलासपुर में सभी भक्तों को फिल्म बहुत पसंद आई कार्यक्रम की शुरुआत संत स्वामी टेऊंराम महाराज जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके आरती की गई इस शुभ अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा से बरखा भाभी मां व भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी विशेष रुप से बिलासपुर पहुंची जहां पर इस फिल्म का प्रीमियम सो रखा गया था 36 मॉल बिलासपुर में संध्या 6:00 से 9:00 अपने अमृत वचनों में बरखा भाभी मां ने कहा कि आज ऐसे महान संत पुरुष के जीवन पर आधारित फिल्म हमें देखने को मिल रही है संत का जीवन हमेशा भक्तों के लिए ही उनके उद्धार के लिए ही होता है संत की तपस्या करता है नाम जपता है और नाम की कमाई करता है वो सब भक्तों के लिए करता है ताकि उसका लाभ उनके भक्तों को मिले ऐसे महान दरवेश के जीवन पर आधारित फिल्म युगपुरुष देख कर मन को शांति मिली बहुत ही अच्छी फिल्म है गाने भी बहुत बेहतरीन भक्ति भरे हैं कलाकारों का चयन भी बहुत अच्छी तरह सोच समझकर किया गया है और सभी कलाकारों ने हर एक पात्र को बखूबी निभाया है ऐसा लग रहा था मानो सच में हम सिंध पहुंच गए हो खंडूवा में फिल्म का आयोजन करने वाले स्वामी टेऊ राम सेवा समिति के अध्यक्ष और उनके सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं ऐसी फिल्में और बननी चाहिए।

अपने शहर में भी लगनी चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी भी उन्हें यह फिल्म देखें वह उन्हें पता चल सके हमारे संतो के बारे में फिल्म देखकर आने वाले बाहर दर्शकों से हमर संगवारी के प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार विजय दुसेजा व टिंकल आडवाणी ने कई सवाल पूछे दर्शकों ने कहा बहुत बेहतरीन फिल्म है दिल को छूने वाली फिल्म है और इस फिल्म को हम दोबारा देखना चाहेंगे कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ नाती पोतों के साथ बहू बेटी के साथ फिल्म देखने आए थे सबको बहुत अच्छी फिल्म लगी उसके जो गीत हैं भजन है उस दिल को छूने वाले थे कुछ लोगों ने कहा हम तो सिंध गए नहीं खंडूवा गए नहीं लेकिन फिल्म देखकर ही हमे ऐसा लगा मानो हम सब वहा पहुंच गए हो संत स्वामी टेऊराम जी ने कितनी कड़ी तपस्या की है किस तरह उन्हें लोगों ने परेशान किया फिर भी वह भक्ति की राह से नहीं भटके वह सत्य की राह पर चलते रहे हिंदुस्तान में आज भी उनकी दिखाई हुई भक्ति की राह पर लाखों भक्तजन चल रहे हैं आज भी पूरे देश भर में विदेशों में भी कई दरबार हैं नेक कार्य दिन दुखियों के लिए सेवा कार्य चलते रहते हैं इस फिल्म को वितरक मनोज मनसुखानी ने लगवाई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंदिराम चंदानी, श्याम , चिमनानी मनोहर पमनानी, प्रभु छुघानी, देवानंद पाहुजा, कमल चिमनानी, अमर रोहरा , सोनू पाहुजा, विकी सजनानी,गोपी पंजवानी, मनोज अडवाणी सटिश सिलवानी महिला मंडल से कविता,रेखा,भारती,उषा, सोना, विनीता,शोभा, श्वेता, माहि, दिपू इत्यादि का सराहनीय कार्य रहा यह जानकारी बाबा टेऊ राम सेवा मंडली के सेवादार अमर रोहरा ने दी।
