बिलासपुर : चुनाव तो बहुत हुए हैं बहुत होंगे पर ऐसा चुनाव पहली बार देख रहा हूं जहां पर अभी तक मेरे ख्याल से तीन उम्मीदवार चुनाव में कभी नहीं लड़े एक साथ हमेशा दो उमिदवार लड़ते हैं पर इस चुनाव में जो 16 जुलाई को होने जा रहा है पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का चुनाव उम्मीदवार है प्रथम सुरेश सिदारा द्वारा दूसरा धनराज आहूजा तीसरा खुशाल वाधवानी है जिन्होंने अपनी घोषणाएं की हैं कोई किसी से कम नहीं सबके अपने अपने मुद्दे हैं अपनी अपनी बातें हैं सुरेश सिदारा का एक नारा है।
आओ चलें एक कदम बदलाव की ओर :
वो क्या बदलाव करना चाहते हैं जनता के हित के लिए क्या करना चाहते हैं बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो उन्होंने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से लोगों को बताई है क्या वाकई में विधानसभा चुनाव की तरह इस पंचायत के चुनाव में बदलाव होगा एक नया इतिहास बनेगा। सत्ता से जो कई सालो तक काबीज है। क्या इस बार उनका सफाया होगा उनकी हार होगी यह तो सवाल 16 तारीख को ही 3:00 बजे के बाद पता चलेगा पर जनता का मूड देखकर ऐसा लग रहा है कि नया इतिहास बनेगा एक बदलाव आएगा और सुरेश सिदारा अपने चुनावी रथ में बैठकर जो निकले हैं वह मंजिल तक पहुंचेंगे और विजय होकर लौट आएंगे। सुरेश सिदारा वार्ड पंचायतों में समर्थन मांगने के बाद अब डोर टू डोर घर-घर वोटरों से मिलने के लिए वह दुकान में जाकर मिलने के लिए निकल पड़े हैं पहली बार ऐसा हो रहा है कि पंचायत के चुनाव के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार लोगों से मिलने के लिए उनके घर और दुकान जा रहे हैं इससे पहले कभी नहीं सुना था ना देखा था इस बार का चुनाव ही कुछ अलग है कोई पीछे नहीं है सब आगे हैं सोशल मीडिया के माध्यम से अलग प्रचार चल रहा है और डोर टू डोर अलग चल रहा है।
सुरेश सिदारा ने ठाना है इस बार बदलाव लाना है :जनता की है यही पुकार सुरेश सिदारा अबकी बार अबकी बार।