रायपुर : संस्था बढ़ते कदम के अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी एवं महासचिव सुनील पेशवानी के द्वारा बताया गया कि 14 जुलाई “गुरुजी”की 11 वीं पुण्यतिथि पर 3 दिवसीय सेवाकार्य शुरू किए गए , जिसके अंतर्गत माननीय विधायक कुलदीप जुनेजा जी द्वारा फिजियोथेरेपी सेंटर का पुनः लोकार्पण किया गया। साथ ही बौद्ध महिला समिति द्वारा एवं एक अन्य दातादाता द्वारा प्रदान किये गये कॉफिन फ्रीजर का भी लोकार्पण किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश रोचलानी एवं पौधा वितरण प्रभारी प्रेम प्रकाश मध्यानी द्वारा आगे बताया गया कि गुरुजी चौक देवेंद्र नगर में प्रतिवर्ष की तरह महाभण्डारे का वितरण एवं पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए बृक्षारोपण के साथ 4 सौ विभिन्न प्रकार के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक कुलदीप जुनेजा जी,साईं जलकुमार मसंद जी,डॉ. राकेश गुप्ता,ओम तीर्थानि , समाजसेवी किशोर आहूजा, बौद्ध महिला समूह से अल्का बोरकर, मुखी सुन्दरदास जादवानी, विकास रुपरेला, महेश आहूजा, प्रेम बिरनानी,आसनदास इडवानी,जगदीश छुगानी,शंकरलाल दानवानी,मोहन एंटी, संजय पाठक, इंद्र डोडवानी, राजू भाई तारवानी, सुनील नारवानी, सुनील छतवानी, राजकुमार मंगतानी, बंटी जुमनानी, डॉ.गोपालदास चांवला,राजू झामनानी,अमर लखवानी, सुंदर बजाज, मनोहर गंगवानी, प्रकाश मेंघानी, अजय जयसिंघानी, हरीश दानवानी, दिलीप बजाज, राजू नत्थानी, मनोज लछवानी, जमीयत कृष्णानी, अजय वलेचा, सुंदर गिमनानी, यथार्थ गुरुबक्षाणी, पवन,माखीजा, आदि शामिल हुये। संस्था के वरिष्ठ सदस्य नँदलाल मुलवानी द्वारा स्पष्ट किया गया कि 15 जुलाई को विभिन्न आश्रमों में अन्नदान की सेवा की जाएगी ,एवं 16 जुलाई को देवेंद्र नगर ऑफिस में सुबह 11 बजे होनहार छात्रों को स्कॉलरशीप के चेक वितरित किये जायेंगे ,बढ़ते कदम दल्लीराजहरा में विद्यार्थियों के लिए “मोटिवेशनल स्पीकर एवं ट्रेनर विश्व विख्यात सैयद फ़ाजिल सर” द्वारा मोटिवेशनल स्पीच एवं एटीट्यूट चेंजिंग क्लॉस लगाई जाएगी,जिसमें दल्लीराजहरा के आसपास के विद्यार्थी एवं टीचर्स भी शामिल हो सकते हैं ।
16 जुलाई को ही शाम 04 बजे से 08 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर मरीन ड्राइव झूलेलाल सरोवर संत कँवरराम नगर में लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित करने जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा।