18 जुलाई को किसान मजदूर छात्र बेरोजगार महासंघ बिलासपुर द्वारा डा रमन सरकार के भ्रष्ट शिक्षा अधिकारियों के द्वारा 2018 में नियम विरुद्ध जबरन रिटायर्ड किए गए 15 शिक्षको को कांग्रेस सरकार द्वारा आश्वासन के बाद भी आज तक बहाल नही किए जाने के विरोध में आज तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर के निवास के सामने धरना प्रदर्शन कर विधायक के पीए को ज्ञापन सौंपकर शिक्षको को बहाल करने की मांग किया गया।
धरना प्रदर्शन को महासंघ के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, किसान नेता नन्द कश्यप, जीएसएस के अध्यक्ष लखन सुबोध, अपाक्स के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुमार राज कश्यप, किसान नेता अंबिका कौशिक, ओबीसी नेता अजय राय ,आए सामाजिक कार्यकर्ता बसंतऑंआपडाकार, असीम तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपराको तत्काल सभी शिक्षकों को बहाल करना चाहिए।
आज के प्रदर्शन में किसान मजदूर महासंघ के उपाध्यक्ष सालिक यादव, आर के कौशिक, अजय राय, अजय अनंत, राजेंद्र कौशिक, आर के कौशिक, रवि कौशिक, बिट्टू कौशिक, प्रदीप लहरे, एड लखन सिंह, सुनील निरमलकर, ओम प्रकाश कौशिक, लतखोर साहू, उमा शंकर मरावी, बंशी साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।
कल 19 जुलाई को ये धरना प्रदर्शन पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की बियर हाउस रोड स्थित स्थित बंगला के सामने 12 से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।