इतना दिया है प्रभु ने जितनी मेरी औकात नहीं सब कृपा है झूलेलाल की वरना मुझमें ऐसी कोई बात नहीं,,, संतलाल साईं

चंद्र का मेला उत्सव श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में बड़े ही हर्षोऊल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल व बाबा गुरुमुख दास जी की मूर्ति में पुष्प अर्पण का बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर के कि गई इस अवसर पर मशहूर सिंगर अजय मुकेश बुरहानपुर मध्य प्रदेश से विशेष रूप से पहुंचे उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में शानदार सिंधी भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा सिंधी छैज का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि अकादमी के द्वारा छत्तीसगढ़ में नगर से लेकर शहर तक शहर से लेकर जीलो तक सभी जगह अकादमी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सिंधी छैज कई शहरों में हो चुकी है कुछ और शहरों में होने वाली है सिंधी बोली भाषा संस्कृति के लिए अकादमि कार्य कर रही है इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दो करोड़ पचास लाख रुपए दिए हैं

कार्यक्रम करने के लिए और कहा भी है कि चिंता ना करें अगर और पैसों की जरूरत पड़ेगी तो आपको दिया जाएगा आप सिर्फ कार्यक्रम कीजिए अपनी संस्कृति भाषा बोली को बढाने के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी
समाज के लोगों को अगर अपने शहर में कोई भी कार्यक्रम कराना हो समाज से संबंधित आयोजन हो वह अकादमी को अपना सुझाव दे सकता है प्रस्ताव भैज सकता है इस अवसर पर अकादमी की सदस्य राधा राज्यपाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा आज सिंधी छैज का आयोजन मंदिर में किया गया है जिस तरह लोगों ने भरपूर आनंद लिया है बड़ी खुशी की बात है साईं जी के आशीर्वाद से सफल आयोजन हुआ है आगे भी ऐसे और बहुत सारे आयोजन करते रहेंगे और सितंबर माह में रायपुर में प्रदेश का नहीं बल्कि देश का बड़ा आयोजन होने वाला है जिसमें 1101 बहराणा साहब की शोभायात्रा निकाली जाएगी इस अवसर पर संत लाल साई जी के द्वारा अकादमी के डायरेक्टर सदस्यों का सम्मान किया गया समिति के द्वारा स्वागत किया गया सिंधी छैज में जिन जिन लोगों ने पार्टिसिपेट किया उन सभी को अकादमी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया अकादमी के द्वारा भी संत लाल साई जी

का स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम के आखिर में संत लाल साई जी ने अपनी अमृतवाणी में सभी भक्तों को चंद्र दिवस व झूलेलाल चालिहा महोत्सव आरंभ होने की बहुत बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी और आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि सावन माह हैं और यह सावन 2 माह का है अदि माह चालू हो गया है ऐसे दिनो मे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं भगवान झूलेलाल भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर बनी रहे आसाम से भी एक भक्त मंदिर पहुंचा चंद्र दिवस के अवसर पर साई जी के द्वारा उस भक्त का सम्मान किया गया उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने इस मंदिर के बारे में सुना और देखा तो बहुत मुझे खुशी हुई और मैं आज इस मंदिर में पहुंचा हूं सिंधी सिर्फ देश के कुछ प्रदेशों में नहीं है बल्कि पूरे देश भर में फैले हुए हैं जिस तरह गुलाब की बगिया एक जगह नहीं होती है हर जगह होती है एक गुलाब भी अगर आप उठा लो दोस्तों तो खुशबू चारों तरफ फैल जाती है उसी तरह एक सिंधी कंही भी पहुंच जाए तो अपने धंधे के माध्यम से सब को रोजगार भी देता है और खुशियां भी देता है कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रार्थना की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी साध संगत के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया

ढोल बाजे के साथ वह बहराणा साहब को मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए तलाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ साई जी के द्वारा बहराणा साहब‌ का विसर्जन किया गया वह अखंड ज्योत को तराया गया इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे थे भक्तजनों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया
आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र व अन्य कई प्रदेशों से शामिल हुए
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप झूलेलाल महिला मंडल के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा