कार्यक्रम में मुम्बई स्कान मंदिर के मुख्य पुजारी तथा सिंधी समाज के समाजसेवी एवं सिंधु भवन के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वर झामनानी श्री राजेन्द्र मनवानी, श्री गुलाब ठाकुर व अन्य ट्रस्टियो ने समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी के द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना काल मे कोरोना से गंभीर बीमार लोगों को हॉस्पिटलो में पहुंचाकर एवं कोरोना बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटलो से आने वाले लोगो का स्वागत करते हुवे उन्हें उनके घरों तक पहुंचाकर बीमार लोगो को कोरोना बीमारी से लड़ने की सीख देकर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ कोरोनाकाल के दौरान लगातार इंदौर बायपास एवं एबीरोड से देश के कई शहरो, प्रदेशो से पलायन कर इंदौर से गुजरने वाले लोगो को प्रतिदिन लागतार कई महीनों से खाने के पैकेट, पानी की बोतलें, चाय इत्यादि खाने की वस्तुएं व दवाइयां प्रतिदिन लगातार पहुंचाकर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी गोपाल कोडवानी की प्रशन्सा करते हुवे उन्हें मालवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।