रीवा (म.प्र.) 9 अगस्त श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति द्वारा रीवा से गया धाम पिंड दान हेतु सिंधी समाज के सहयोग से स्वर्ग लोक गमन पूर्वज एवं परिजनों के मोक्ष हेतु 2022 से निरंतर दूसरे वर्ष सामाजिक कल्याण हेतु निशुल्क बस द्वारा भोजन व सभी सुविधाओं के साथ श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति द्वारा एक माह से उक्त कार्य के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी उक्त कार्य का सामाजिक लाभ के लिए समिति द्वारा सिंधु भवन में एक बैठक कर समिति के संरक्षक कैलाश आहूजा खाटू भाई महासचिव दीपक दुर्गिया कोषाध्यक्ष कैलाश लखवानी सोनू भाई सचिव विकास टोप ला नी सहसचिव हेमंत डाबरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर चेलानी आदि लोगों ने एक बैठक कर गया धाम हेतु पंजीकृत जनो से आग्रह किया जाता है 15 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे सिंधु भवन एस एफ चौराहा से बस रवाना होगी पूर्ण तैयारी के साथ समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है