स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2023 रविवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक एकता ब्लड बैंक मगरपारा बिलासपुर में किया जा रहा है ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई के पूर्व सलाहकार , सलाहकार अपोलो हॉस्पिटल डॉ. रौनक कलवानी { प्लास्टिक , कॉस्मेटिक व माइक्रो सर्जन } रहेंगे जो कि कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे पहुँचेंगे !
शिविर का आयोजन लायंस क्लब बिलासपुर केअर एंव जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जा रहा है !
शिविर के माध्यम से जमा ब्लड थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा ! अतः आप सम्मनित पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कार्यक्रम में पधारकर शिविर की शोभा बढ़ाएं उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब बिलासपुर केअर के अध्यक्ष कोहिनूर गोवर्धन द्वारा दी गई !