कश्यप कालोनी पंचायत ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वय का सम्मान

बिलासपुर. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष का चुनाव एवं अन्य समिति का चयन के बाद उनके स्वागत सम्मान का की प्रक्रिया जारी है इसी क्रम में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी द्वारा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वय का गरिमामय स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन होटल विनायक पैलेस तेलीपारा मे किया गया इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हरीश भागवानी एवं सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष श्री अजय भीमनानी का शाल ,श्रीफल, माला एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर के वार्ड पंचायतों के सम्मानित अध्यक्ष गण भी शामिल हुए एवं उनका भी शाल, माला से सम्मान किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस सम्मान समारोह में अध्यक्ष श्री आहूजा ने संबोधित करते हुए कहा यह सम्मान पूरे समाज का है और समाज को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए हम सदैव कार्य करते रहेंगे इस क्रम में पूर्व अध्यक्ष डी.डी.आहूजा ने भी संबोधित करते हुए कहा की किसी भी समाज के विकास के लिए संगठित होना बहुत आवश्यक है एकता के स्वरूप ही अनेक असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं

कार्यक्रम में श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी, बोदरी नगर पंचायत के सभापति विजय वर्मा ने भी संबोधित किया अपने स्वागत संबोधन में पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने कहा कि हमें गर्व है कि श्री आहूजा जी हमारे वार्ड पंचायत के संरक्षक भी हैं एवं सभी वार्ड पंचायतों के सम्मानीय अध्यक्षों ने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हमारे पंचायत के खुशियों में शामिल हुए इस पर धन्यवाद प्रेषित किया इसअवसर पर समाज के कवि भरत चंदानी, कन्हैया आहूजा एवं शत्रुघ्न जेसवानी ने अपनी हास्य व्यंग कविताओं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन कन्हैया आहूजा एवं आभार व्यक्त आहूजा ने किया इस कार्यक्रम में उमेश भावनानी, विनोद मेघानी, सोभराज कोटवानी ,सी.एम.मखीजा, चंदीराम मंगतानी, मोती थावरानी, रूपचंद चौधरी,महेश वाधवानी, राजकुमार मनसुखानी, अमर लालवानी,बल्लू भगतनी, बबलू पमनानी, प्रकाश भोजवानी, राजा जेसवानी,रमेश नरवानी, ईश्वर निहलानी, व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.