श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव की मची धूम अकलतरा में

झूलेलाल सेवा समिति. झूलेलाल महिला सेवा समिति एवं पूज्य सिंधी पंचायत अकलतरा के संयुक्त तत्वाधान में श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत 16 जुलाई को 40 दिवसीय अखंड ज्योत का प्रज्ज्वलन चकरभाठा के संत साईं लालदास जी द्वारा किया गया. एवं अपने उद्बोधन मे समाज की युवा पीढ़ी को अपने इष्टदेव के बारे मे जानकारी का आभाव को दूर कर धर्म से जुड़ने की अपील की गयी एवं अकलतरा मे निर्माणाधीन श्री झूलेलाल धाम के लिए साईं झूलेलाल जी की मूर्ति चकरभाठा सिन्धु अमरधाम की तरफ से प्रदान करने की घोषणा की. इस घोषणा का पूज्य सिंधी पंचयात के द्वारा सहर्ष स्वागत किया गया. इस आयोजन मे प्रति दिन सुबह शाम भजन एवं आरती पल्ल्व किया जाता हैं.

इस आयोजन के अंतर्गत चकरभाठा के संत बलराम भैया एकादशी वाले एवं हरे माधव परमार्थ समिति बिलासपुर एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा ॐ शांति सत्संग का आयोजन किया गया. आगे आने वाले दिनों मे 17अगस्त को 10 बटुको का सामूहिक जनेऊ संस्कार समिति द्वारा करवाया जायेगा. एवं इसके आलावा बिलासपुर के भाई भरत लाल रामनानी, भाई कुंदन डोड़वानी. एवं बाबा भगत राम दरबार के संत साईं कृष्णदास जी का भी सत्संग आयोजन किया जायेगा. एवं 24 अगस्त को समापन साईं लालदास जी के पुत्र वरुण साईं जी के सानिध्य मे होगा. इस दिन शुभ पूर्णहुति हवन. आम भंडारा. एवं बहराने साहेब की शोभायात्रा निकाली जाएगी. समापन के दिन समाज के सभी सदस्यों के प्रतिष्ठानं बंद रहेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए झूलेलाल सेवा समिति, झूलेलाल महिला सेवा समिति एवं पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य प्रयासरत हैं