बिलासपुर : सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज परमा एकादशी पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों और निराश्रित प्रभुजनों के बीच फल फ्रूट , मिष्ठान व भोज्य प्रसाद का वितरण किया गया ज्ञातव्य है कि परमा एकादशी तीन वर्ष में एक बार पड़ती है इसलिए हिंदू व्रत त्योहारों में इसका विशेष धार्मिक महत्व है ~
इस पावन कार्य में सहयोग के लिए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने सहयोगी साथियों ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , चंदर मंगतानी , मनोज सरवानी , विकास घई , सुनील हरियानी , माधव मुजुमदार व मान्या , अमित हरियानी तथा रेखा आहूजा , सन्नी मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।