सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का 13अगस्त को मेहंदी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

बिलासपुर : नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा आयोजित सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य के एक क्रम में आज बच्चों एवं युवतियों के लिए मेहंदी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु एक बैठक आयोजित की गई संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर रामनगर के अध्यक्ष श्री रामलाल चांदनी होंगे, एवं अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डा.हेमंत कलवानी होंगे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टि दर्ज करवा ली है महामंत्री अशोक हिंदुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रत्येक वर्ग को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार से पुरस्कृत किया जावेगा एवं भाग लिए गए सभी प्रतिभागियों को भी उपहार स्वरूप सांत्वना पुरस्कार के रुप में प्रोत्साहित किया जावेगा. आयोजन को सफल बनाने में नानक पंजवानी, डॉ.हेमंत कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, डॉ.रमेश कलवानी, नरेंद्र नागदेव, लक्ष्मण दयालानी, राजकुमार ठारवानी,सतीश लाल, श्री चंद दयालनी, कन्हैया आहूजा, प्रताप पारवानी,नरेश लालवानी, गेहानी, राजकुमार संतवानी, दयाराम लालवानी, राजकुमार मनसुखानी, झामनदास एवं अनेक सदस्य सक्रिय हैं.